बुधवार, 12 सितंबर 2007
सूचना का अधिकार शिविर
बीते शनिवार 8 सितंबर 2007 सफ़र, दिल्ली ने सतर्क नागरिक संगठन (एसएनएस) के साथ मिल कर तिमारपुर स्थित दिल्ली सरकार आवासीय परिसर में एक 'सूचना का अधिकार' शिविर का आयोजन किया. एसएनएस की ओर से अंजलि भारतद्वाज, अमृता तथा अशोक भाई ने स्थानीय नागरिकों को सूचना के अधिकार क़ानून के बारे में बताया और विभिन्न सरकारी महकमें से संबंधित उनके सवालों पर आवेदन बनाने में उनकी सहायता की. शिविर में पीडब्ल्यूडी तथा हॉर्टिकल्चर विभाग के लिए कई आवेदन पत्र तैयार किए गए. स्थानीय रेजिडेंट्स वेलफ़ेयर संगठन के अलावा दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी शिविर में शिरकत की. नीतू, चंचल, संचिता, राजीव, और रजनीश के अलावा सफ़र की मीडिया संयोजक भावना तथा लीगल सेल की संयोजक चंद्रा निगम ने शिविर के आयोजन में महत्वूर्ण भूमिका निभाई.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणी:
सूचना का अधिकार शिविर: आप लोग यह एक बहुत ही अच्छा काम कर रहे है. कृपया नियमित रूप से लिखें -- शास्त्री जे सी फिलिप
आज का विचार: जिस देश में नायको के लिये उपयुक्त आदर खलनायकों को दिया जाता है,
अंत में उस देश का राज एवं नियंत्रण भी खलनायक ही करेंगे !!
एक टिप्पणी भेजें