बुधवार, 28 जनवरी 2009

6 फ़रवरी को राजेन्‍द्र यादव द्वारा चुनी हुई लघुकथाओं का पाठ


आगामी 6 फ़रवरी 2009 को राजेन्‍द्र यादव अपनी चुनी हुई लघुकथा का पाठ करेंगे. अर्चना वर्मा उनकी रचनाओं पर अपनी राय साझा करेंगे. उसके बाद खुली चर्चा होगी. लंबे अर्से के बाद राजेन्‍द्र यादव अपनी रचनाओं का पाठ करने जा रहे हैं. उम्‍मीद है यह कार्यक्रम साहित्‍यप्रेमियों को रूचिकर लगेगा और वे राजेन्‍द्रजी से उनकी रचनाओं पर बातचीत के लिए ज़रूर आएंगे.

वज़ीराबाद में कार्यक्रम आयोजित करने का एकमात्र उद्देश्‍य ये है कि साहित्‍य या संस्‍कृति पर होने वाले कार्यक्रम स्‍थापित सांस्‍कृतिक केंद्रों या विश्‍वविद्यालयों तक ही सीमित न रहें.

उक्‍त कार्यक्रम उत्तरी दिल्‍ली के एक गांव में होगा. वज़ीराबाद गांव स्थित कार्यक्रम स्‍थल का पता है :

के - 37
गली नं. 4
वज़ीराबाद गांव
दिल्‍ली - 110054

सेंट्रल दिल्‍ली होकर आने वाले अथितियों के लिए आसान होगा कि वे पहले विश्‍वविद्यालय मेट्रो स्‍टेशन आ जाएं और वहां से रिक्‍शा या ऑटो ले लें. या फिर विश्‍वविद्यालय मेट्रो स्‍टेशन से यमुना पार की ओर जाने वाली किसी भी बस से वे नेहरू विहार मोड़ तक आ सकते हैं और वहां से रिक्‍शा ले सकते हैं या 5-7 मिनट पैदल मार्च कर सकते हैं.
निजी वाहनों से आने वालों के लिए आसान होगा कि वे आउटर रिंग रोड से गोपालपुर गांव की बत्ती पर पहुंच कर सड़क पार कर लें, वज़ीराबाद गांव में दाखिल हो जाएंगे.
वैसे पता ढूंढने में दिक्‍कत आनी नहीं चाहिए लेकिन यदि आ ही जाती है तो 9811 972872 पर फ़ोन किया जा सकता है.

1 टिप्पणी:

तन्‍वी ने कहा…

जो मोबाइल फोन नंबर दिया है क्‍या उस पर लघुकथाएं भी सुन सकते हैं। गांव जाकर सुनने से शहर में रहकर सुनना अच्‍छा रहेगा। जाम ट्रैफिक का न मिला तो सचमुच का पी लेंगे।