मंगलवार, 1 जुलाई 2008

उसको भी भेजो स्‍कूल ...

यश भाई का ही एक और गीत, जो उन्होंने बच्चों को स्कूल भेजने के किसी अभियान के लिए लिखा था और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में ख़ूब गाया गया और आज भी विभिन्न शिक्षा अभियानों में इसे गाया जाता है.


सफ़र का सफ़र है ...

प्रिय भाई यश मालवीय ने सफ़र के लिए ख़ास तौर से ये गीत लिखा है. विवेक भाई ने इसकी धुन बनाई और आवाज़ भी दिया है. पेश है 'सफ़र का सफ़र है ...' के दो मुखड़े. आपकी राय का इंतजार रहेगा.