गुरुवार, 30 अप्रैल 2009
बच जाए तो देवी मां है ....
14 अप्रैल को सफ़र द्वारा आयोजित अभिव्यक्ति के समापन कार्यक्रम के दौरान सुप्रसिद्ध गायक रवि नागर द्वारा पेश इस गीत की चंद पंक्तियां सफ़र के शुभचिंतकों को नज्र है.
गुरुवार, 2 अप्रैल 2009
बाबा साहब के सम्मान में चार दिवसीय अभिव्यक्ति 11 अप्रैल से
बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 118वीं जयंती के अवसर पर सफ़र इस साल चार दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव अभिव्यक्ति का आयोजन करने जा रहा है. 11 से 14 अप्रैल के बीच होने वाले इस अभिव्यक्ति की शुरुआत यमुना पार स्थित गांवड़ी गांव में बाल-अधिकारों तथा जाति व जेंडर पर गोष्ठियों व रचनात्मक कार्यशालाओं से होगी. शाम को स्थानीय बच्चों द्वारा नृत्य-गीतों की प्रस्तुतियां भी होंगी. अगले दिन, 12 अप्रैल को जहांगीरपुरी में इसी तरह के कार्यक्रम होंगे. 13 अप्रैल को तिमारपुर स्थित दिल्ली ऐडमिनिस्ट्रेशन कॉलोनी में स्कूली बच्चों के लिए कुछ कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी और साथ ही कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा.
इस चार दिवसीय सास्कृतिक समारोह का समापन दिल्ली विश्वविद्यालय में होगा. 14 अप्रैल को 11 बजे दिल्ली विश्वविद्यालय के टैगोर हॉल में समकालीन भारत में जाति का सवाल विषय पर एक परिचर्चा होगी, सीएसडीएस के फ़ेलॉ डॉ. हिलाल अहमद, वरीष्ठ पत्रकार श्री दिलीप मंडल तथा एडवोकेट एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता सुश्री चन्द्रा निगम इस परिचर्चा में भाग लेंगे. दोपहर बाद का सत्र सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा, जिसमें जाने-माने समकालीन गायक रवि नागर के गायन के अलावा लयकार, लोकस्वर तथा अन्य जनवादी सांस्कृतिक समूहों की प्रस्तुतियां भी होंगी. इस समारोह का समापन बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण के साथ होगा.
इस चार दिवसीय सास्कृतिक समारोह का समापन दिल्ली विश्वविद्यालय में होगा. 14 अप्रैल को 11 बजे दिल्ली विश्वविद्यालय के टैगोर हॉल में समकालीन भारत में जाति का सवाल विषय पर एक परिचर्चा होगी, सीएसडीएस के फ़ेलॉ डॉ. हिलाल अहमद, वरीष्ठ पत्रकार श्री दिलीप मंडल तथा एडवोकेट एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता सुश्री चन्द्रा निगम इस परिचर्चा में भाग लेंगे. दोपहर बाद का सत्र सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा, जिसमें जाने-माने समकालीन गायक रवि नागर के गायन के अलावा लयकार, लोकस्वर तथा अन्य जनवादी सांस्कृतिक समूहों की प्रस्तुतियां भी होंगी. इस समारोह का समापन बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण के साथ होगा.
सदस्यता लें
संदेश (Atom)